Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा का होगा आयोजन

सीकर, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा विभिन्न खेलो के अकदमियों प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा 2023–24 का आयोजन 15 मई से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में होगा जिसमे बास्केटबॉल, फुटबाल, तीरंदाजी, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती, साइक्लिंग, एथलेटिक्स, हैंडबॉल की अकादमी के लिए प्रवेश लिए जाएंगे । जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की खिलाड़ी का चयन दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा खेल कौशल परीक्षण निर्धारित मापदंडों के अनुसार पाए जाने पर वरीयता के आधार पर होगा। खिलाड़ी की आयु 1 जुलाई 2023 में न्यूनतम 14 वर्ष तथा अधिकतम 18 वर्ष एवं बास्केटबॉल बालक सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष रखी गई है । खिलाड़ी आवेदन पत्र जिला स्टेडियम कार्यांलय अन्यथा www.rssc.in से डाउनलोड कर 08 मई तक जमा करवा सकते है ।