स्व. राजेश गुर्जर व हेमराज गुर्जर की स्मृति में देव क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्व. राजेश गुर्जर व हेमराज गुर्जर की स्मृति में देव क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फाइनल मुकाबले में चिमनपुरा टीम रही विजेता

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] समीपवर्ती ग्राम मण्डुस्या में स्व. राजेश गुर्जर व हेमराज गुर्जर की स्मृति में देव क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे आस पास के गाँव की 27 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में चिमनपुरा टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबला चिमनपुरा V/s नवलपुरा के बीच खेला गया था जिसमें फाइनल मुकाबले में चिमनपुरा टीम ने नवलपुरा टीम को हराकर ट्रॉफी जीत ली । विजेता टीम चिमनपुरा को 11000 रुपये का नगद ईनाम व शानदार ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम नवलपुरा को 5100 रू व शानदार ट्रॉफी दी गई। मैन ऑफ द सीरीज अमर यादव चिमनपुरा को 1100 रू का नगद ईनाम व शानदार ट्रॉफी दी गई। कार्यक्रम में श्री कृष्ण गोशाला के अध्यक्ष मनीष मीणा ,महेश डीलर, श्रवण गुर्जर ,सीताराम गुर्जर, रामगोपाल मंगावा , CITU अध्यक्ष सुभाष ,गिरधारी यादव ,विक्रम ,शिम्भु , धर्मराज ,मनोज ,सुरेन्द्र , सम्पत , SI रेलवे जयपाल ,कमलेश, यशपाल ,चन्दाराम , रामावतार यादव, लक्ष्मण शेखावत ,सरपंच सुरेश ,सुनिल यादव, मुन्ना यादव ,महेन्द्र ,आशुतोष सहित ग्रामीण व युवा क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।