Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू

Devasthan Minister launches senior citizen pilgrimage scheme portal in Rajasthan

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

राजस्थान सरकार की वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना-2025 का शुभारंभ देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। योजना के तहत देवस्थान विभाग की वेबसाइट edevasthan.rajasthan.gov.in पर 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

इस अवसर पर देवस्थान सचिव के.के. पाठक, उप शासन सचिव आलोक सैनी एवं सहायक आयुक्त रतनलाल योगी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


कौन कर सकता है आवेदन?

  • आवेदक की आयु: 60 वर्ष से अधिक
  • जन्म तिथि: 1 अप्रैल 1966 से पूर्व
  • निवास: राजस्थान का मूल निवासी
  • आयकरदाता: नहीं होना चाहिए
  • पूर्व में चयनित लेकिन यात्रा नहीं की: इस बार शामिल नहीं होंगे

आवेदन कैसे करें?

  • वेबसाइट: edevasthan.rajasthan.gov.in
  • आवेदन के बाद जिला स्तर की कमेटी करेगी चयन
  • 100% अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी
  • एक ट्रेन में 800 वरिष्ठजन यात्रा कर सकेंगे

यात्रा में शामिल तीर्थस्थल

15 प्रमुख ट्रेन रूट्स तय किए गए हैं जिनमें करीब 40 तीर्थस्थल शामिल हैं:

  • उत्तर भारत: हरिद्वार, अयोध्या, वाराणसी, वृंदावन, मथुरा, रामेश्वरम, वैष्णो देवी
  • दक्षिण भारत: तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, गोवा
  • पूर्व भारत: कामाख्या (गुवाहाटी), गंगासागर, कोलकाता
  • पश्चिम भारत: द्वारका, सोमनाथ
  • सिख तीर्थ: हजूर साहिब नांदेड़ (महाराष्ट्र), पटना साहिब (बिहार)

ट्रेन में राजस्थानी संस्कृति की झलक

यात्रा के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई राजस्थानी थीम ट्रेन में:

  • प्रत्येक कोच पर राजस्थानी कला, लोक नृत्य, दुर्ग, मंदिर, वन्य अभयारण्य
  • डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की सुविधा
  • भोजन, होटल, ट्रांसपोर्ट व मंदिर दर्शन की व्यवस्था देवस्थान विभाग करेगा

मंत्री ने कही यह बात

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा:

“हमारा प्रयास है कि राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक जीवन में एक बार देश के प्रमुख तीर्थों के दर्शन करें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार यह योजना पूरे सम्मान व सुविधा के साथ संचालित की जाएगी।”