Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: फतेहपुर में SFI का शिक्षा बचाओ गांव बचाओ आंदोलन, रैली व ज्ञापन

SFI students rally in Fatehpur demanding education and rural development

फतेहपुर (सीकर)। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने फतेहपुर कस्बे में शिक्षा बचाओ–गांव बचाओ आंदोलन के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्रामीणों ने इसमें भाग लिया।

जनजागृति रैली और ज्ञापन
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कस्बे में रैली निकालकर राज्य सरकार की नई शिक्षा नीति और ग्रामीण उपेक्षा के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

गांव-गांव चला था जागरूकता अभियान
इससे पहले एसएफआई ने पिछले कई दिनों से गांव-गांव जाकर जन-जागृति अभियान चलाया था। इस दौरान ग्रामीणों को शिक्षा व्यवस्था में गिरावट, शिक्षकों की कमी और निजीकरण के खिलाफ जागरूक किया गया।