Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एसएफआई ने चलाया शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम

सीकर, छात्र संगठन एसएफआई ने रविवार को विभिन्न मार्गों पर जाकर शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया। एसएफआई विधानसभा अध्यक्ष यश सोनी ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास नहीं, बच्चों को भेज स्कूल शिक्षा समाज के उत्थान के लिये आवश्यक है। शिक्षा के अभाव में समाज और देश तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए हर व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की जरूरत।

शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ ने बताया कि बायोस्कोप के पास शहर की कच्ची बस्ती में बहुत से विद्यार्थी जो स्कूल नहीं जाते उनके माता-पिता को सरकार की बहुत सी योजनाओं के बारे में बताया कहा बच्चों को भेजें स्कूल, संयुक्त सचिव मोहम्मद सोयल ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं है। जबकि सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। एसएफआई की तरफ से बच्चों को पुस्तकें, चॉकलेट, फ्रूट, दिए गए। एसएफआई नवनियुक्त अध्यक्ष को माला व साफा पहनकर स्वागत भी किया। इस दौरान उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ, संयुक्त सचिव मोहम्मद सोयल, आमिर खान मंसूरी,फरहान रंगरेज, अभिषेक, जिला महासचिव महिपाल सिंह गुर्जर, गोपाल सोनी, आदिल, जतिन, पीयूष आदि छात्र मौजूद रहे।