Posted inSikar News (सीकर समाचार)

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कल करेंगे शेखावाटी पार्क का लोकार्पण

UDH Minister Jhabar Singh Kharra to inaugurate newly built Shekhawati Park in Gokulpura, Sikar on 14 August 2025

सीकर, नगर विकास न्यास (यूआईटी) सीकर द्वारा गोकुलपुरा ग्राम में नवनिर्मित शेखावाटी पार्क का लोकार्पण 14 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे होगा।
यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि इस लोकार्पण कार्यक्रम में शहरी विकास एवं आवासन (यूडीएच) मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

पार्क को स्थानीय नागरिकों के मनोरंजन और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। यहां बच्चों के लिए खेल उपकरण, वॉकिंग ट्रैक और आकर्षक लैंडस्केपिंग की व्यवस्था की गई है।