Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शेखावाटी में सबसे ज्यादा टूरिस्ट, हवेलियों के लिए बनेगा प्लान – उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

शेखावाटी में टूरिज्म बूम और हवेलियों का चमकेगा भविष्य
Deputy CM Diya Kumari visits Ramgarh haveli to promote tourism

सीकर, राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार शेखावाटी अब पर्यटन के नक्शे पर तेजी से उभर रहा है। और इस बदलाव की अगुवाई कर रही हैं प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सीकर जिले के रामगढ़ कस्बे में स्थित मोहर हवेली का अवलोकन किया। उन्होंने फ्रैसको पेंटिंग्स, छतरियों और ऐतिहासिक भित्ति चित्रों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हम शेखावाटी क्षेत्र को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित कर रहे हैं। हवेलियों के संरक्षण के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। दीया कुमारी ने बताया कि इस साल सबसे ज्यादा पर्यटक शेखावाटी क्षेत्र में पहुंचे हैं। रामगढ़, मंडावा, फतेहपुर और नवलगढ़ को मिलाकर एक हेरिटेज बेल्ट तैयार किया जा रहा है।

राज्य सरकार अब ऐतिहासिक हवेलियों को चिन्हित कर उनके संरक्षण के लिए कमेटी गठित करेगी। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा, बल्कि स्थानीय रोजगार भी मिलेगा। इस दौरे में पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। शेखावाटी की हवेलियाँ अब सिर्फ अतीत की यादें नहीं, बल्कि भविष्य के पर्यटन की उम्मीद बन चुकी हैं। अब देखना होगा कि सरकार के संरक्षण के वादे ज़मीन पर कब उतरते हैं।