कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यटन व सांस्कृतिक आयोजन पर मंथन
सीकर, शेखावाटी क्षेत्र की कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले शेखावाटी उत्सव 2026 के आयोजन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।
12 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग अनु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक
12 जनवरी 2026
प्रातः 11.00 बजे
कलेक्ट्रेट सभागार, सीकर
में आयोजित होगी।
आयोजन की रूपरेखा पर होगा विचार
बैठक में
- शेखावाटी उत्सव 2026 की तिथियां
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा
- पर्यटन गतिविधियां
- स्थानीय कलाकारों व शिल्पकारों की भागीदारी
- प्रशासनिक व्यवस्थाओं और समन्वय
जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
शेखावाटी उत्सव के माध्यम से सीकर सहित पूरे शेखावाटी अंचल की ऐतिहासिक हवेलियां, लोक कला, लोक नृत्य, संगीत और खान-पान को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जाता है।