शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में लगी आग

Íæð§üU.¥æ» Ü»Ùð âð Šæê´-Šæê´•¤ÚU ÁÜÌæ Åþæ´âȤæ×üÚUÐ

स्टेट हाइवे 13 पर

Íæð§üU.¥æ» Ü»Ùð âð Šæê´-Šæê´•¤ÚU ÁÜÌæ Åþæ´âȤæ×üÚUÐ

थोई, इलाके के स्टेट हाइवे 13 पर पांच दुकान के पास रविवार को सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग पर करीब 2 घंटे बाद काबू पाया गया। आग लगने की वजह से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर के फटने के डर से आस-पास के लोग भयभीत हो गये। सूचना पर थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्टेट हाइवे पर वाहनों का आवागमन रूकवाकर जीएसएस में सुचना कर विद्युत आपूर्ति बंद करवायी गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किये परन्तु आग विकराल रूप लेती गई। तब लोग सहम गये तथा ट्रांसफार्मर फटने के डर से दूर चले गये। लगभग दो घंटे बाद रींगस से दमकल मौके पर पहँुची व आग बुझाना शुरू किया। लगभग २० मिनिट बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान स्टेट हाइवे के दोनों ओर एक किलोमीटर से अधिक लम्बी वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास के इलाके में दमकल नहीं होने पर दमकल का इतंजार करना पड़ा।