Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सैक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को फतेहपुर तथा लक्ष्मणगढ़ के लिए नियुक्त सैक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसमें ओमप्रकाश प्रधानाचार्य राउमावि चुवास तहसील फतेहपुर को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहकर दिये गये निर्देशों की अवहेलना की गई एवं चुनाव कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई। इस कृत्य के लिए आपके विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनिमय 1951 के तहत अुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावे इससे पूर्व आप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष व्यक्तिश: उपस्थित होकर अविलम्ब अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।