Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मतगणना दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर एक कार्मिक को कारण बताओं नोटिस जारी

सीकर, मतगणना दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर एक कार्मिक को जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए एक दिसम्बर 2023 को मतगणना दलों के द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। द्वितीय प्रशिक्षण में रोशन लाल कॉक राउमावि काशी का बास द्वारा चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहकर चुनाव निर्देशों की अवहेलना व चुनाव कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाकर अपना स्पष्टीकरण जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर के समक्ष व्यक्तिश: उपस्थित होकर दो दिवस में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।