Posted inSikar News (सीकर समाचार)

बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर रिर्जव सैक्टर मजिस्ट्रेट को कारण बताओं नोटिस जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी हुए सख्त

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में राजपाल रूहेला प्राचार्य राउमावि रिणु लक्ष्मणगढ़ को सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व पूल में नियुक्त किया गया था। जिन्होंने 16 नवम्बर 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी के बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय पर अनुपस्थित पाये गये जो चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में मुख्यालय छोड़कर जाना निर्वाचन कार्य के प्रति घोर लापरवाही का धोतक है। उन्होंने निर्देशित किया है कि आपके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाये। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष व्यक्तिश:उपस्थित होकर दो दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।