Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर से श्रवण चौधरी व बी एल रणवा भी हुए भाजपा के

सीकर, कल भाजपा,भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कई दिग्गज नेताओ के साथ सीकर के शिक्षाविद श्रवण चौधरी एवं बी एल रणवा भी भाजपा में शामिल हो गए। इसमें भाजपा के दिग्गज नेता रहे एवं वसुंधरा के समर्थक माने जाने वाले पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का भी नाम शामिल है। वही बांदीकुई के दिग्गज नेता भागचंद सैनी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रहलाद जोशी, अरुण सिंह, सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ की उपस्थिति में इन नेताओ को विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया गया ।