Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्री शनि देव नवग्रह मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 17 नवंबर को

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] मुख्य डाकघर के पास श्री शनि देव नवग्रह मंदिर में मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 17 नवंबर को आयोजित होगा। इससे पहले 16 नवंबर को मूर्ति पूजन हवन एवं रात्रि जागरण का आयोजन एवं 17 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे कलश एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप सोमानी ने बताया कि कामाख्या लाल बाजोरिया चैरिटेबल ट्रस्ट शिलांग के मुख्य ट्रस्टी भगवती प्रसाद चंदा देवी बाजोरिया के आर्थिक सौजन्य से मंदिर का जिर्णोद्धार करवाया गया है महोत्सव को लेकर विद्वान पंडितों के नेतृत्व में बुधवार से यजमान गोविंद जाजोदिया सपत्नीक विधिवत पूजन प्रारंभ किया गया।