Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्याम जी द्वारा दो लाख पचास हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता कस्बे के मजदूर मोहन लाल की महाराष्ट्र में मौत होने पर सोशल मीडिया पर चल रही मदद की मुहिम में मंगलवार को श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्याम जी द्वारा दो लाख पचास हजार रुपए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने मृतक मोहन लाल की पत्नी परमेश्वरी देवी को आर्थिक सहयोग राशि का चेक सौंपा । जानकारी के अनुसार दांता के वार्ड नंबर 14 की परमेश्वरी देवी के पति मोहनलाल की 16 सितंबर को महाराष्ट्र के नासिक जिले के येवला में मजदूरी का काम करते समय दीवार गिरने से मौत हो गई थी।