Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

श्रीमाधोपुर में बरसात से किसानो के चेहरे खिले

अंचल में सोमवार को शाम को तेज ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का असर बढ़ा व लोगो ने कंबल आदि का सहारा लिया। वहीं शाम को बूंदाबांदी भी हुई पर देर रात 1:30 बजे से बरसात का रिमझिम बरसना शुरू हो गया जो सुबह 5:30 बजे तक हल्की बूंदाबांदी जारी रही। किसानों ने बताया कि मावठ की बरसात से सरसों, चना, गेहूं आदि की फसलों के लिए फायदेमंद है।