Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर बहुजन समाज पार्टी की रेल हादसे पर कड़ी कार्रवाई की मांग

बहुजन समाज पार्टी की ओर से अमृतसर के पास दशहरा के मौके पर हुए रेल हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है तथा मरने वालों को श्रद्धाजंली अर्पित की गयी। बसपा के जिला महासचिव मुकेश राड़ ने बताया कि अमृतसर रेल हादसे में जिन लोगों की लापरवाही रही है उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। राड़ ने बताया कि मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख का मुआवजा व घायलों को 10-10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है, उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।