Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं नशा मुक्ति अभियान की त्रैमासिक बैठक

सीकर में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं नशा मुक्ति अभियान की त्रैमासिक बैठक में अधिकारी और प्रतिनिधि

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई और नशा मुक्ति अभियान की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए और पिछले निर्देशों की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य निर्णय और निर्देश

  • जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी को जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और डिजिटल रजिस्टर संधारण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश कि अतिकुपोषित बच्चों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजी जाए और उनके उपचार की स्थिति की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
  • जिले में मादक पदार्थों के सेवन पर नियंत्रण के लिए जिला औषधि नियंत्रक और जिला आबकारी अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश।
  • सभी प्रमुख अस्पतालों में पालनागृह स्थापित करने के लिए चिकित्सा विभाग को निर्देश।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, उपनिदेशक सामाजिक न्याय प्रियंका पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सरोज, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित समस्त विभागीय अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

अधिकारियों ने इस बैठक में बाल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।