Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं 101 समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

District Collector Mukul Sharma hearing public grievances in Sikar

सीकर, प्रदेश सरकार की संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन की नीति के अनुरूप जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन वीसी रूम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की।

इस दौरान उन्होंने आमजन की 101 समस्याओं व परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह जनसुनवाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जन भावना के अनुरूप है और इसका उद्देश्य पीड़ितों को राहत और संतुष्टि प्रदान करना है।


प्रमुख समस्याएं और दिए गए निर्देश

जनसुनवाई में निम्नलिखित विषयों पर समस्याएं सामने आईं:

  • सीमा ज्ञान और भूमि विवाद
  • अतिक्रमण हटाने
  • पेयजल संकट और जल जीवन मिशन की पाइपलाइन सुधार
  • सीवरेज लाइन की मरम्मत
  • स्टेट हाईवे-83 पर अतिक्रमण हटवाने और पुलिस बल की मांग
  • बीपीएल परिवारों को योजनाओं का लाभ
  • अधूरी सड़कों का कार्य पूरा करवाना
  • वोटर लिस्ट जांच और सुधार

एडीएम रतन कुमार स्वामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।


इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

  • राजपाल यादव (सीईओ, जिला परिषद)
  • निखिल कुमार (एसडीएम, सीकर)
  • राहुल मल्होत्रा (एसडीएम, धोद)
  • अरुण जोशी (अधीक्षण अभियंता, एवीवीएनएल)
  • आर.के. राठी (पीएचईडी)
  • जेपी यादव (पीडब्ल्यूडी)
  • अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और परिवादीगण