Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर संभाग विशेषाधिकारी डॉ. यादव ने पदभार संभाला

सीकर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. मोहन लाल यादव ने मंगलवार को सीकर संभाग विशेषाधिकारी के पद का पदभार ग्रहण किया। वे इससे पहले राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (एस.एम.एस.ए.), राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा जयपुर के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान सीकर संभाग विशेषाधिकारी (पुलिस) सत्येन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक करन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, सीकर एसडीएम जय कौशिक,सहायक कलेक्टर मुख्यालय सुशील सैनी मौजूद थे।