Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर परीक्षा देने गई छात्रा की सेंटर से कुछ दूर पहले वाहन की टक्कर से मौत

लक्षमणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] एम ए फाइनल की परीक्षा देने जा रही 21 वर्षीय छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लक्षमनगढ के बड़ के बालाजी के पास रहने वाले पार्षद प्रतिनिधि शिवप्रसाद सैनी बादल की भतीजी कंचन सैनी सुपुत्री चौथमल सैनी लक्षमनगढ से बस में बैठकर सीकर निजी महाविद्यालय में सेंटर आने पर परीक्षा देने गई थी। सीकर बस डिपो से अपनी रिश्तेदार के साथ बाइक पर रवाना हुई थी तथा परीक्षा सेंटर कुछ दूर पहले ही अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे छात्रा कंचन गंभीर घायल हो गई जिसमें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां से जयपुर रैफर कर दिया तथा रास्ते में छात्रा की मौत हो गई।