सीकर के पूर्व सांसद, भाजपा के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष स्व. जगदीश प्रसाद माथुर की 11वीं पुण्य तिथि कल मनायेंगे

भारतीय जनता पार्टी के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष, सीकर के सांसद, विधायक व राज्यसभा सदस्य रहे स्व. जगदीश प्रसाद माथुर की 11वीं पुण्य तिथि कल शनिवार को मनायी जाएगी। कृष्णकांत माथुर ने बताया कि स्व. जगदीश प्रसाद माथुर की 11वीं पुण्य तिथि चार अगस्त शनिवार को सायं पांच बजे पुराने पावर हाउस के पास, माथुर कॉलोली में स्थित कायस्थ समाज के चित्रगुप्त भवन में मनायी जाएगी। इस मौके पर कायस्थ समाज सहित सर्वसमाज के गणमान्य लोग व पार्टी के लोग भी मौजूद रहेंगे। स्व. जगदीश प्रसाद माथुर ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने सीकर से देश के राजनीतिक क्षेत्र में अलग पहचान बनायी थी। स्व. माथुर सीकर से पहले ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने तीनों सदनों लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया और भाजपा के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष रहने का गौरव हासिल किया था। इसके साथ ही माथुर ने राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था। वे राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष भी रहे