Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर के श्रीमाधोपुर से बड़ी खबर, ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतरे

फाटक नंबर 89 से 90 के बीच मालगाड़ी के

श्रीमाधोपुर [अमर चंद शर्मा] श्रीमाधोपुर के फुलेरा रेवाड़ी मार्ग पर मधोकाबास के फाटक नंबर 89 से 90 के बीच मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के डिब्बों की लूज सैटिंग से पिछले हिस्से के डिब्बे अलग होकर रेलवे लाइन से ट्रेक पर पड़ गए।जिससे रेलवे का रूट अवरुद्ध हो गया है।घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है । रेलवे प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल का जायजा लेकर व्यवस्था को बहाल करने की कार्यवाही कर रहे है। फिलहाल इस रूट की सभी तरह की ट्रेनें रद्द कर दी गई है।