Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में 12 वीं कक्षा की छात्रा की चौथी मंजिल से गिरने से दर्दनाक मौत

शहर की सालासर रोड़ स्थित एक्सीलेंस सिटी गर्ल्स स्कूल में गुरूवार को 12 वीं कक्षा की छात्रा की चौथी मंजिल से गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया, वहीं मृत छात्रा के परिजनों को सूचना मिलने पर वे स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन करते हुये छात्रा को छत से धक्का मारकर गिराने का आरोप लगाते हुये इस हत्या बताया हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छात्रा के परिजनों से समझाईश के प्रयास किये, लेकिन देर शाम तक बात नहीं। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शाम तक शव नहीं लिया जिससे छात्रा का शव स्कूल में ही पड़ा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के डोलियों का बास निवासी दीक्षा माथुर पुत्री नरेश माथुर एक्सीलेंस स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी। गुरूवार को उसकी स्कूल की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही छात्रा के परिजन स्कूल पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का आरोप है कि छात्रा को धक्का मार कर गिराया गया हैं। सूचना पर शहर कोतवाल सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस और स्कूल संचालकों के बीच कई देर वार्ता भी हुयी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। समाचार लिखे जाने तक छात्रा का शव स्कूल में ही था।