Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में 6 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को लगेेंगे राजस्व शिविर

 जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि जिले में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविरों के तहत 15 जूून ( शुक्रवार ) को 6 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर न्याय आपके द्वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जूून को लक्ष्मणगढ़ की बठोठ, फतेहपुर की दांतरू, श्रीमाधोपुर की पीथलपुर,टटेरा, नीमकाथाना की चला, सहायक कलेक्टर द्वितीय की रसीदपुरा के अटल सेवा केंद्रों पर न्याय आपके द्वार शिविर लगेंगे।