Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फिर से आंदोलन की राह पर

 राजस्थान सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, ग्राम साथिन व मिड डे मील वर्करों का मानदेय में की गई मामूली बढ़ोतरी से भारी गुस्सा है और वह एक बार फिर से आंदोलन की राह पर है। इस संबंध में सीटू के जिला मंत्री कामरेड बृज सुंदर जांगिड़ ने बताया कि 24 अक्टूबर 2017 को सीटू की ओर से विधानसभा पर किए गए प्रदर्शन के बाद सरकार ने मानदेय बढ़ाया लेकिन बहुत कम बढ़ाया जो की ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। अपनी मांगों के लिए योजना कर्मियों ने 28 मई को जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।