Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की बैठक 14 मई को

मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के तहत 21 जून को  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह प्रातः 7 से 8 बजे तक सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से मनाये जाने के लिए  बैठक 14 मई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।  कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि गठित समिति जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों, आयोजन स्थल एवं प्रशिक्षकों का निर्धारण करेगी। जिले में कार्यरत समस्त केंद्रीय, राज्य सरकार के विभागों तथा स्वयं सेवी संगठनों की सहभागिता एवं दायित्वों का निर्धारण करना, जारी दिशा निर्देशों की पालना करना एवं विभागों से समन्वय करने का कार्य करेगी। उन्होंने निर्देश दिए की निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन कर योगा सम्पादित करेंगे।