Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में अरबन कॉ ऑपरेटिव बैंक लि. के संचालन मंडल के चुनाव

 अरबन कॉ ऑपरेटिव बैंक लि. के संचालन मंडल के चुनाव में डॉ. प्रदीप कुमार जोशी का पैनल की एक तरफा जीत हुई। कुल 11 सदस्यों के लिए 23 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया। प्रतिनिधि सभा के 129 सदस्यों में से 125 ने वोट डाले। डॉ प्रदीप कुुमार जोशी ने सर्वाधिक 82 मत प्राप्त किये। अन्य विजयी उम्मीदवारों में अश्वनी कुमार वशिष्ट को 73, गोविंद कुमार तंवर को 72, नीलिमा जोशी, देवकीनंदन पारीक को 71-71, ज्योति जोशी 70, सुभाष चन्द्र दानोदिया को 66, सांवरमल सैनी, ईश्वर लाल सैनी को 65-65, फैयाज अहमद को 60 और सुरेश सैनी को 59 मत मिले।