Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में बहुजन समाज पार्टी की बैठक

बहुजन समाज पार्टी की और से फतेहपुर रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में जिला बैठक हुई। जिला महासचिव मुकेश राड़ ने बताया की बैठक के मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी दयानंद कुलदीप व मातादीन थे। बैठक की अध्य्क्षता जिला अध्यक्ष धर्मसिंह तानांन ने की। बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी दयानंद कुलदीप ने कहा की विधानसभा चुनावों में अभी समय बहुत ही कम बचा है इसलिये कार्यकर्ता बूथ स्तर के संघटन को जल्द बनाये। उन्होंने कार्यकर्ताओ से ईमानदारी व लग्न से कार्य करने की बात कही। बैठक में जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के संघटन पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।