Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में हवाई करंट से तीन झुलसे

सीकर में पुरा की ढाणी में हवाई करंट से दो मजदूर और एक किशोरी झुलस गए। जानकारी के मुताबिक यहां ममता होटल के पीछे सुखदेव सैनी के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमें फतेह मोहम्मद और लीला देवी मजदूरी कर रहे थे। करीब 12 बजे मकान मालिक की बेटी कान्ता मजदूरों को चाय पकड़ाने गई थी। इसी दौरान कांता और दोनों मजदूर बगल सेे गुजर रही 33 केवी लाइन के हवाई करंट की चपेट में आ गए। जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना के बाद नजदीकी लोग तीनों को तुरंत एसके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों मजदूरों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। जबकि कांता का उपचार एसके अस्पताल में ही जारी रखा। घटना की जानकारी पर एसके अस्पताल में लोगों का जबरदस्त जमघट लग गया। सूचना पर पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंची।