Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में 6 प्रकरणों का निस्तारण

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके विभाग से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों की निर्धारित समयावधि में जांच कर उस पर उचित कार्यवाही करें जिससे शिकायतकर्ता एवं आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गत बैठक मेंं प्रस्तुत पेंडिग प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ आगामी बैठक से पूर्व उचित कार्यवाही कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में माह के दूसरे गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उन लंबित प्रकरणों की भी चर्चा की जो कई वर्षाें से लंबित चल रहे है। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों में केवल थोडी सी सजगता से निपटाये जा सकते है। उन्होंने परिवादी विजय कुमार शर्मा सीकर, महेन्द्र शर्मा पलसाना, फूलसिंह सामोता नीमकाथाना, तेजपाल सिंह भोपतपुरा, जीवण सिंह कटराथल, जगदीश महरिया कूदन, गीगालाल कुमावत शिश्यू सहित समिति में दर्ज 24 प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने गीगालाल कुमावत के परिवाद में उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ द्वारा स्वयं जांच नहीं करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की एवं निर्देशित किया कि वे शपथ पत्र के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट शुक्रवार को स्वयं जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करें। एक माह का समय गुजरने के बाद भी आप जांच कार्य में गंभीरता नहीं ले रहे है। बैठक में 24 में से 6 प्रकरणोंं का निस्तारण करने के साथ ही शेष 18 प्रकरणों में जांच कर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भिजवाने की हिदायत दी ताकि परिवादी को राहत मिल सके। इस दौरान बैठक में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी धोद भावना गर्ग, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश दायमा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र मंजुल लोहानी, एपीआरओ पूरणमल, एसीपी मनोज गर्वा सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।