Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में जिला पर्यावरण समिति की बैठक 25 मई को

  जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में 25 मई (शुक्रवार) को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। उपवन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा ने बताया कि बैठक में ईकोक्लब द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में, वर्ष 2017-18 में विद्यालयों में वृक्षारोपण, शहरों की गन्दगी से पर्यावरण पर कुप्रभाव एवं निवारण, औद्योगिक ईकाईयों द्वारा वन क्षेत्र में कचरा गन्दगी नहीं डालने तथा उनके द्वारा किये जाने वाले वृक्षारोपण, अस्पतालों के वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण , जिले की पर्यावरण संबंधित समस्याओं एवं प्रदूषण संबंधित अन्य विषय तथा वाहन प्रदूषण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी।