Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में कोहरे ने मचाया कोहराम

सुबह-सुबह घने कोहरे ने जिले में अपना कोहराम बरपा दिया। सुबह जिलेभर में जबरदस्त कोहरा छाया रहा। जिसके चलते पलसाना और अखेपुरा टोल नाके के बीच एक के बाद 5 दर्जन वाहन भिड़ गए। इन हादसों में दर्जनों लोग घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक जिले के अखेपुरा टोल और पलसाना के बीच एनएच 52 पर सुबह-सुबह कोहरे की वजह से कई वाहनों में भिड़ंत हो गई। अचानक गाडिय़ों के बढऩे की वजह से पीछे चल रही गाडिय़ां आगे चल रही गाडिय़ों में घुस गई। करीब 5 दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां आपस में टकरा गई। हादसों में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर खाटूश्यामजी व रानोली थाना पुलिस और सीकर से आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को पलसाना के अस्पताल में पहुंचाया। कोहरे की वजह से राहत कार्य में भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। परीक्षा देने जा रहे थे ज्यादातर युवक जो छोटी गाडिय़ां हादसे का शिकार हुई है। उन में सवार ज्यादातर युवक प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा देने जयपुर और आसपास के जिलों में जा रहे थे। परीक्षा की वजह से ही जबरदस्त ट्रैफिक था। वहीं कई परीक्षा से वंचित भी रह गए।
2 से 3 किलोमीटर लगा जाम शेखावाटी में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कोहरे के दौरान की 10 मीटर दूर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में सीकर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलसाना के पास घने कोहरे के कारण एक के बाद एक करीब 5 दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटे आई है। हादसों के बाद हाईवे पर करीब 2 से 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल करवाया है और क्षतिग्रस्त वहनों को मौके से हटाने का काम किया।
– ट्रक चालक ने लगाए अचानक बे्रक गौरतलब है कि सुबह 7 बजे के करीब हुए हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलसाना के पास जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे ट्रक के पीछे चल रही अल्टो कार ट्रक में पीछे जा टकराई इसके बाद अल्टो कार में एक रोडवेज बस जाकर टकरा गई और हाईवे पर जाम लग गया। जाम के दौरान एक के बाद एक करीब 5 दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में भिड़ गए जिससे वाहनों में सवार करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए घायलों को पलसाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद करीब 20 घायल यात्रियों को सीकर रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।