Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में माकपा ने सम्भागीय आयुक्त का घेराव कर दिया ज्ञापन

पेयजल समस्या को लेकर माकपा ने सम्भागीय आयुक्त का घेराव कर दिया ज्ञापन अद्मस्र रमजान के महीने में पीने के पानी की समस्या को दूर करने की मांग की। गुरूवार को मोहल्ला कुरैशियान, बिसायतियान व बड़े हकीम साहब की दरगाह के पास पीने के पानी की भयंकर समस्या को लेकर मोहल्लेवासी पिछले 15-20 दिनों से जलदाय विभाग और जिलाकलेक्टर के सामने धरना प्रदर्शन और मटका फोड़ प्रदर्शन भी कर चुके है। जिसके बावजूद भी जिला प्रशासन पर कोई असर नहीं होने के कारण गुरूवार को सीकर जिला मुख्यालय पर सम्भागीय आयुक्त के आने पर जिला कलेक्टर कार्यालय पर बैठक के दौरान मोहल्लेवासी व माकपा कार्यकर्ता सीकर तहसील सचिव कॉमरेड अब्दुल क़य्यूम कुरेशी के नेतृत्व में सम्भागीय आयुक्त का घेराव कर पीने के पानी की समस्या का रमजान के महीने में तुरंत समाधान करने के लिए ज्ञापन दिया। जिस पर सम्भागीय आयुक्त ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर, एसी जलदायक विभाग को तुरंत पीने के पानी की समस्याओं को दूर करने के आदेश दिए।