Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में मील जिला महिला सहायता समिति सदस्य मनोनीत

 जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने नेहरू युवा संस्थान सचिव बी एल मील को उत्पीड़न की शिकार महिलाओं का अविलंब राहत देने एवं आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से गठित  जिला महिला सहायता समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया   मील के मनोनयन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया, जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी, पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर नंदलाल पूनिया, सीकर जिला फुटबॉल संघ, सुधीर महरिया स्मृति संस्थान, न्यू हाउसिंग बोर्ड विकास समिति, शिवसिंहपुरा एवं नेहरू युवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित कर प्रसन्नता व्यक्त की है