Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सचिन पायलट का एनएसयूआई ने किया जोरदार स्वागत

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का बुधवार को रामू का बास में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह ओला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर शानदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ओला ने बताया कि सचिन पायलट बुधवार को धोद में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। पायलट का स्वागत करने वालों में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह ओला, ताराचन्द नेहरा, मोहन बाजिया, भंवरलाल डोरवाल, मोहन पचार, टीसी ओला, सुभाष कस्वां, पूर्व जिलाध्यक्ष तनसुख ओला, राजेश चौधरी, भानु भूरिया, अखिलेश वर्मा, जेपी पिपराली, अनिल चौधरी, प्रदीप बुरड़क, योगेन्द्र चौधरी, मनोज खाखल, सुरेन्द्र, सूर्यपाल सिंह, हंसराज जाखड़, राजेश सांगवान, धर्मेन्द्र भास्कर, नवीन जाखड़, अशोक मील, प्रदीप ओला सहित अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।