Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सतरंगी लहरियो कार्यक्रम का आगाज

युवा जागृति एवं विद्याश्रम के संयुक्त तत्वाधान में सावन महोत्सव के उपलक्ष में सतरंगी लहरियो कार्यक्रम का आगाज हुआ। संस्थान की महासचिव मंजू लाटा ने बताया कि राजस्थानी संस्कृति के महत्व व जानकारी के उद्देश्य से इस तरह के उत्सव मनाये जाने चाहिए। कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगारंग रोशनी में तीज क्वीन का ताज रूचिका शर्मा, हेमा प्रधान व खुशबु कालेर को पहनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंजू ठकराल रही। उन्होंने बताया कि नवयुग की पीढ़ी को राजस्थानी तीज त्यौहार व अपनी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।