Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में शिवसिंहपुरा वासियों ने किया सार्वजनिक अभिनंदन

 न्यू हाउसिंग बोर्ड शिवसिंहपुरा वासियों ने पीएस जाट को जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष बनाने, फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया की ओर से जिला यातायात प्रबंधक समिति में पिलानी-जयपुर तथा फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की बसों को शहर के अंदर से संचालित करवाने तथा सुशीला मील को पलथाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर सामुदायिक भवन न्यू हाउसिंग बोर्ड शिवसिंहपुरा में सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। न्यू हाउसिंग बोर्ड समग्र विकास समिति के अध्यक्ष बीएल मील ने बताया कि इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने माल्यार्पण, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जाट, महरिया एवं मील का अभिनंदन किया।