Posted inSikar News (सीकर समाचार), शख्सियत

सीकर में वीर क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां को याद किया

वीरो की शहादत को हमेशा की तरह याद करते हुए सोमवार को हजरत शफी मीडिल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच अशफाक उल्ला खां के जन्मदिन पर देश के लिए उनके विचार और त्याग को विस्तार से देश के प्रति प्रेम भाव को याद किया गया। इस अवसर पर बच्चो में मिठाई व फल वितरण भी कर बच्चों को शहीदों को याद रखने की वक्ताओं ने प्रेरणा दी। वीर शहीद अशफाक उल्ला जैसे वीर क्रांतिकारी को युवा हमेशा याद रखे।