Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में योग मेराथन दौड़ को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर सोमवार को  योग मेराथन दौड़ को जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस परेड ग्राउंड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई डाक बगला तक पहुंची। मैराथन में पुलिस के जवानों, योग दिवस समिति के सदस्यों, स्काउट गाइड, विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण, केसरदेव, स्वाती पारीक, सीमा अग्रवाल, बसंत लाटा, राकेश लाटा, आलोक कौशिक, डॉ. मधुसुदन जोशी, गिरवरसिंह झाझड़, नरेन्द्र वर्मा, बीएल मील, जया पारीक, अभिलाषा रणवा, स्विटा पारीक, हेमलता शर्मा, रतनलाल शर्मा सहित शहर वासियों ने दौड़ लगाई। इस असवर पर जिला कलक्टर ने सभी से मुख्य कार्यक्रम मे आने की अपील की।