Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

उतरप्रदेश के लखनऊ में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव, उपाध्यक्ष श्रीनिवास व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के विरोध में तापडिय़ा बगिची चौराहे पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास बिड़ौदी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से नोटबंदी के दौरान किये गये गए 745 करोड़ रुपये के घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव एवं उपाध्यक्ष श्रीनिवास के नेतृत्व में हजारों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शान्ति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। जिसमें लोकतंत्र विरोधी मोदी-योगी सरकार की पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता घायल हुऐ है। हम इसकी घोर निंदा करते है एंव निर्दयी पुलिस के प्रति सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करते है ।