Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर प्रहरी भर्ती परीक्षा : प्रथम पारी में 70.36, द्वितीय पारी में 70.21 प्रतिशत उपस्थिति

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से 12 अप्रेल 2025 शनिवार को आयोजित प्रहरी भर्ती परीक्षा-2025 संपन्न हुई। उन्होंने बताया की 12 अप्रेल को प्रहरी भर्ती परीक्षा की प्रथम पारी में 5 हजार 448 रजिस्टर्ड हुए जिनमें से 3 हजार 833 उपस्थित हुए तथा 1615 अनुपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि 70.36 प्रतिशत प्रथम पारी में उपस्थित रहें। इसी प्रकार द्वितीय पारी में 5 हजार 448 रजिस्टर्ड हुए जिनमें से 3 हजार 825 उपस्थित हुए तथा 1623 अनुपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि 70.21 प्रतिशत द्वितीय पारी में उपस्थित रहें।