Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर राजस्व लोक अदालत में 48 वर्षो की गलती कैम्प में हुई दुरस्त

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत दांतारामगढ़ तहसील के न्याय आपके द्वार कैम्प  दांतारामगढ़ में कैम्प प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के समक्ष भोपाल पुत्र लालुराम जाति माली निवासी दांतारामगढ़ ने अवगत कराया कि सन 1970 में पिताजी की मृत्यु होने के पश्चात उसका रिकार्ड में नाम कजू पुत्र लालूराम दर्ज किया गया जो  48 वर्षो से रिकार्ड में गलत ही चल रहा है । मेरा रिकॉर्ड मे सही नाम भोपाल पुत्र लालूराम दुरस्त किया जावे। उपखण्ड अधिकारी द्वारा  मौके पर  की गई जाचं व पूछतछ तथा सरपंच द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं उपलब्ध कागजात के आधार पर प्रार्थी का नाम कजू पुत्र लालूराम के बजाय भोपाल पुत्र लालूराम दर्ज कराने के आदेश मौके पर ही दिये गये। यह भूमि ग्राम करीरो की ढाणी ग्राम पंचायत दांता में अवस्थित है तथा प्रार्थी दांतारामगढ़ का रहने वाला है।  48 वर्षों से रिकार्ड में गलत नाम कैम्प मे हाथों हाथ दुरस्त किये जाने पर भोपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं राज्य सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की।