Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटना रोकथाम पर दिए निर्देश

District Collector Mukul Sharma chairs road safety committee meeting in Sikar

सीकर, 15 मई। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर व्यापक चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

कलेक्टर शर्मा ने कहा कि आमजन, विशेष रूप से बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं। उन्होंने नगर परिषद को निर्देशित किया कि आवारा पशुओं की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए

कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है, ऐसे में संबंधित एजेंसी को ब्लैक स्पॉट्स की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर तकनीकी खामियों को दूर करना होगा। साथ ही, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज करने को कहा गया।

प्रमुख निर्देशों में शामिल हैं:

  • सड़क निर्माण विभाग तीव्र मोड़ों को सुधारें और संकेतक लगाएं।
  • यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
  • परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाए।
  • रींगस से शाहपुरा तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव भेजा जाए।
  • ट्रोमा सेंटरों में संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु पत्र प्रेषण।
  • नंदियों को गोशालाओं में भिजवाने और सड़कों पर खुले चैम्बर्स को बंद करने के निर्देश।
  • पिपराली में सड़क गड्ढों की मरम्मत और संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के निर्देश।

आईरेड पोर्टल पर अपलोड एक्सीडेंट डेटा के अनुसार सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का एनालिसिस भी किया गया और सुधार के लिए संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।


उपस्थित अधिकारी:

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता जेपी यादव, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अशोक चौधरी, पीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।