Posted inSikar News (सीकर समाचार)

विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने पर जोर

सीकर कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करती अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा | Additional District Collector Bhavna Sharma presiding over the weekly review meeting at the Sikar Collectorate

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लाइट्स पोर्टल पर प्रकरणों में जवाबनामा समय पर प्रस्तुत करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

राजस्थान संपर्क पोर्टल के लंबित मामलों पर सख्ती

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान के साथ-साथ शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रशासन के प्रति आमजन का विश्वास बना रहे।

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों की तैयारी

बैठक में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए।

अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।