Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर में दो दिन में दो मंदिरों में चोरी, चांदी के छत्र गायब

hieves stole silver items from Fatehpur temple on consecutive days

फतेहपुर |
फतेहपुर कस्बे में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन मंदिर में चोरी की वारदात से लोगों में भारी आक्रोश है। इस बार चोरों ने मंडावा रोड स्थित श्री इसरा नाथ जी महाराज मंदिर को निशाना बनाया।

पुजारी को सुबह मिली चोरी की जानकारी

स्थानीय निवासी लीलाधर गुर्जर ने बताया कि सुबह 5:15 बजे जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो मंदिर का गेट बिना ताले के पाया गया।
जब अंदर जाकर देखा गया तो तीन चांदी के छत्र और दो चांदी की आंखें गायब थीं।

पुलिस ने किया मौका मुआयना

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

कल भी हुई थी मंदिर में चोरी

गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले मंडावा बस स्टैंड पर बालाजी मंदिर से भी चोर 7 चांदी के छत्र चुरा ले गए थे
लगातार दो दिन में मंदिरों में चोरियों की घटना से कस्बे वासियों में भारी रोष है।

कस्बे में आक्रोश, पुलिस से खुलासे की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि,

अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो ये दूसरी चोरी नहीं होती।

लोगों ने तत्काल गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।