सीकर, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) सीकर के जिला कौशल समन्वयक संदीप चौधरी ने मंगलवार को दांतारामगढ़ स्थित दक्ष्य एकेडमी कौशल प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
सोलर पैनल कोर्स की मिली सराहना
निरीक्षण के दौरान केंद्र पर सोलर पैनल इंस्टालेशन कोर्स संचालित पाया गया।
प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं को व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था।
चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण व्यवस्था अनुशासित और संतोषजनक मिली तथा कोई अनियमितता नहीं पाई गई।
युवतियों की भागीदारी प्रेरणादायक
निरीक्षण के दौरान युवतियों की भागीदारी को संदीप चौधरी ने गर्व का विषय बताया।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी प्रतिभागियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम
राजस्थान सरकार की यह पहल स्थानीय युवाओं को कौशल आधारित रोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
सोलर सेक्टर जैसे उभरते क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर युवाओं को ग्रीन एनर्जी इंडस्ट्री में अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।