Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सोशल डिस्टेंस रखकर ,किसानों ने खेतों में किया निनाण

file photo

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए

श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया) कोरोना महामारी को लेकर किसानों ने भी अपनी सुरक्षा अपने हाथ पर व सोशल डिस्टेंस में रहकर खेतों में निनाण करने में लग रहे हैं। किसान सुंडाराम भड़कांसला ने बताया कि देश में फैल रही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेकर निनाण किया और बताया कि सुरक्षा ही हमारा बचाव है व सोशल डिस्टेंसी रखकर खेतों में निनाण करने लग गए। हाल ही में हुई तीन दिन पहले बरसात से फसलों में जान आ गई व निनाण के लायक हुई बाजरे की फसल को निनाण करने में लग गए। किसान कालूराम भड़कासंला ने बताया कि सोशल डिस्टेंसी व हाथों को साबुन से धोकर सैनिटाइजर कर व किसान महिलाएं मास्क की जगह अपना घुंघट काम में लेकर खेतों में लगी हुई है।