Posted inSikar News (सीकर समाचार)

समाजसेवी प्रभूदयाल काबरा ने ऑर्गन इंडिया संस्थान के माध्यम से किया अंगदान

लक्ष्मणगढ़,[बाबूलाल सैनी ] लक्ष्मणगढ़ नागरिक परीषद सुरत के अध्यक्ष प्रभुदयाल काबरा ने मरणोपरांत अपने शरीर के सभी अंगो यथा आंखे, कीडनी, लीवर, फेफङे, ह्रदय का दान करने का पूनीत संकल्प लिया है। वाणिज्य स्नातक एवं मुंबई, सुरत व लक्ष्मणगढ़ में समाज सेवा से जुङे काबरा ने ऑर्गन इंडिया संस्थान के माध्यम से मृत्यु के पश्चात शरीर के सभी अंगो का दान किया है। उनके द्वारा किये गये अंगदान से कई व्यक्तियों को नया जीवन मिलेगा।