Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर 25 फरवरी से होगा विशेष शिविरों का आयोजन

निर्वाचक नामावली के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम शिविर 26 फरवरी को

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 फरवरी 2023 से प्रत्येक शनिवार को जिले के समस्त विधानसभा मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विशेष शिविरों के दौरान प्रत्येक बीएलओं प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर संबंधित मतदाताओं से विभिन्न प्रकार के आवेदन पत्र पारूप 6,7,8, 6 बी प्राप्त करेंगा तथा साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवायें गए अपूर्ण टारगेट के 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के भावी मतदाताओं को चिन्हित कर नियमानुसार अग्रिम रूप से आवेदन ऑनलाईन वीएचए, एनवीएसपी के माध्यम से भरवाते हुए रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में देंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों नगरपालिका रींगस के वार्ड नम्बर 32 तथा लोसल के वार्ड नम्बर 20 व पंचायतीराज संस्थाओं में पंचायत समिति नेछवा के वार्ड नम्बर 9 व पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के रिणु एवं पंचायत समिति अजीतगढ़ के लादी का बास के सरपंच पद के लिए तथा जिले के अन्य रिक्त 25 वार्डो में 31 दिसम्बर 2022 तक रिक्त वार्डो, पदों से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 फरवरी 2023 को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।